विधानसभा चुनाव में हार: हाईकमान कहेगा तो छोड़ दूंगा अध्यक्ष पद: गोदियाल
शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेस में गोदियाल ने कहा कि हाईकमान के निर्देश होंगे तो वो अध्यक्ष पद छोड़ देंगे। गोदियाल ने कहा कि जनता का निर्णय उनके लिए सिरोधार्य है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार की है। कहा कि एक कसक रहेगी कि जनता ने कांग्रेस का साथ न देकर सुनहरा अवसर खोया है। बेरोजगारों को रोजगार, गरीबों के आर्थिक उन्नयन व गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये तक सीमित रखने समेत कई योजनाओं पर कांग्रेस काम कर रही थी। मनसा वाचा कर्मणा कांग्रेस राज्यहित के विषयों को संकल्प बनाते हुए आगे बढ़ रही थी। ये लक्ष्य अब पांच साल तक थमे रहेंगे।
गोदियाल ने पार्टी के सभी जीते विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि वो सभी राज्यहित के सभी कामों में सरकार के सहयोगी की भूमिका अदा करेंगे। जो विषय राज्यहित के खिलाफ होंगे, उन पर सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे।