Sun. Oct 26th, 2025

महाराज ने देखी श्रीदेव सुमन पर आधारित गढ़वाली फिल्म

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि श्रीदेव सुमन पर बनी फिल्म प्रेरणादायक है।

शब्द रथ न्यूज़ (ब्यूरो)। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी पुत्रवधू के साथ राजपुर रोड स्थित मॉल में बलिदानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक गढ़वाली फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन’ देखी। फिल्म देखने के बाद महाराज ने कहा कि निर्माता विक्रम नेगी द्वारा बनाई इस गढ़वाली फिल्म में बेगारी प्रथा की स्पष्ट झलक दिखलाई गई है।

श्रीदेव सुमन 28 वर्ष की अल्पायु में शहीद हो गए थे। वह एक कवि, लेखक व पत्रकार भी रहे और काफी दिन आगरा सेन्ट्रल जेल में कैदी रहे। ऐसी महान विभूति पर यह उत्कृष्ट गढवाली फिल्म बनी है। निश्चित रूप से श्रीदेव सुमन की शौर्य गाथा पर बनी, यह फिल्म आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

महाराज ने फिल्म निर्माण से जुड़े मुख्य कलाकार राजेश मालगुडी, अनुज कण्डारी, शिवानी भण्डारी, टीना नेगी, रवि मंमगाई, प्रकाश विष्ट सहित सभी कलाकारों को बेहतरीन अभिनय और निर्देशन के लिए बृज रावत, कथासार व शोध संकलन के लिए एमआर सकलानी सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *