घेराव होने पर बोले शिक्षा मंत्री, तीन दिन में जारी होगा शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति
-शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में धरना दे रहे प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूर खेड़ा में घेरा। पांडे वर्चुअल क्लासेस के केंद्रीय स्टूडियो आए हुए थे
देहरादून (dehradun)। प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित डीएलएड प्रशिक्षितों (dled trend) ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री (education minister) अरविंद पांडे (Arvind Pandey) का घेराव किया। तब शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षितों से कहा कि तीन दिन के अंदर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो जाएगा। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि सूबे के राजकीय डायट (government dait) से डीएलएड प्रशिक्षण लेने वाला कोई भी प्रशिक्षित नियुक्ति से नहीं छूटेगा। सभी को नियुक्ति मिलेगी।
शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा (education directed) में धरना दे रहे प्रशिक्षितों को पता चला कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय (rajeev gandhi navodaya vidyalaya) में वर्चुअल क्लासेस के केंद्रीय स्टूडियो आए हुए हैं। प्रशिक्षित उनका घेराव करने के लिए नवोदय विद्यालय पहुंच गए। जैसे ही शिक्षा मंत्री केंद्रीय स्टूडियो से निकले प्रशिक्षितों ने उन्हें घेर लिया। प्रशिक्षितों ने नियुक्ति की मांग उनके समक्ष रखी। इस पर पांडे ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विभागीय सचिव और निदेशक को आदेश दे दिए गए हैं। तीन दिन में विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। डायट से डीएलएड 2017-19 बैच का एक भी प्रशिक्षित इस भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति लेने से वंचित नहीं रहेगा
आंदोलन 37वें दिन भी जारी
उत्तराखंड डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में धरना-प्रदर्शन (protest) मंगलवार को 37वें दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन पर गौचर डायट से अंकुश शाह, अमित अग्रवाल, प्रकाश दानू, गजेंद्र सिंह बैठे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी ने कहा कि 2 नवंबर का प्रस्तावित सचिवालय कूच प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण स्थगित किया गया था। शासन प्रशासन प्रशिक्षितों की आवाज को दबाना चाहता है, जो कि अनुचित है।
मीडिया प्रभारी अमित मैंदोली ने बताया कि प्रशिक्षित लगातार अनुमति लेने के लिए प्रयासरत हैं। जायज मांगों को उच्च अधिकारियों के पास लेकर जाया जा रहा है, जैसे ही कुछ सकारात्मक परिणाम/अनुमति मिलेगी, सचिवालय कूच किया जायेगा। धरना देने वालों में पवन मुस्युनी, जितेंद्र नैनवाल, मदन फर्त्याल, प्रकाश रानी, श्वेता राजपाल, गुरप्रीत सिंह, भूपेंद्र नाथ, रंजीत असवाल, पंकज डंगवाल, दीक्षा राणा, सपना विश्वकर्मा, देवेश जोशी, विजय बिष्ट आदि शामिल थे।