चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी के गांव में टूटा ग्लेशियर, उसके बाद तपोवन बैराज तबाह, मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
देहरादून। चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी के गांव रैणी में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई है। ग्लेशियर टूटने के बाद आए लंबे से ऋषि गंगा पर बना तपोवन बैराज तबाह हो गया। खतरे को देखते हुए हरिद्वार तक अलर्ट जारी किया गया है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि सरकार अहतियतान सभी जरूरी कदम उठा रही है। मामले में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
पावर प्रोजेक्ट टूटने के बाद पानी का भारी सैलाब फूट पड़ा है। इससे नदी किनारे बसे लोगों को खतरा पैदा हो गया है। हादसे की सूचना के बाद प्रशासन व एसडीआरएफ सुरक्षा उपाय में जुट गए हैं। नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील जिला प्रशासन कर रहा है।
हादसे के बाद चमोली पुलिस ने भी आवश्यक सूचना जारी की है।
*आवश्यक सूचना*
आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि *तपोवन रैणी* क्षेत्र में ग्लेशियर आने के कारण *ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट* को काफी क्षति पहुँची है,जिससे नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, ज़िस कारण अलकनंदा नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील है जल्दी से जल्दी सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Whatsapp 9458322120,
FaceBook chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram chamoli_police