चमोली ग्लेशियर हादसे में 34 शव मिले, 10 की हुई पहचान
-रविवार को जनपद चमोली के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद हुआ था हादसा। तपोवन बैराज हुआ था तबाह। 250 लोग हुए थे लापता। उनमें से ही मिले 34 शव
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली (रैणी) जनपद में ग्लेशियर टूटने के बाद हुई तबाही में अब तक 34 लोगों को मौत की पुष्टि हुई है। उनके शव बरामद हुए हैं। इनमें 10 शवों की पहचान हो गई है। जबकि, अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में अभी 172 लोग लापता हैं।
हादसे मारे गए लोगों के नाम
1- अजय शर्मा (32 वर्ष) पुत्र बाबू लाल निवासी गणेशपुर थाना पिसवा तहसील खेर जिला अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश
2- सूरज पुत्र बेचूलाल निवासी बाबूपुर बेलराय कोतवाली तिकोनिया तहसील निखासना जिला लखीमपुर खीरी उत्तर-प्रदेश
3- अवधेश (21 वर्ष) पुत्र ललता प्रसाद निवासी इच्छानगर मांझा पोस्ट आफिस सिदाई जिला लखीमपुर (उत्तर-प्रदेश) रित्विक कंपनी जोशीमठ
4- नरेंद्र लाल ( 48 वर्ष) पुत्र तवारी लाल निवासी ग्राम तपोवन, जोशीमठ जिला चमोली उत्तराखंड, रित्विक कंपनी जोशीमठ
5- जितेंद्र थापा (31 वर्ष) पुत्र खेम बहादुर निवासी लच्छीवाला जिला देहरादून (उत्तराखंड), रित्विक कंपनी जोशीमठ
6- दीपक कुमार टम्टा (28 वर्ष) पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम भतेड़ा जिला बागेश्वर उत्तराखंड
7- पुलिस कास्टेबल बलवीर गड़िया पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम गाड़ी पोस्ट आफिस गौंणा चमोली, उत्तराखंड
8- कांस्टेबल मनोज चौधरी (41 वर्ष) पुत्र स्व.जसवंत सिंह चौधरी निवासी ग्राम बैनोली पोस्ट आफिस बैनोली तहसील कर्णप्रयाग जिला चमोली उत्तराखंड
9- राहुल कुमार (26 वर्ष) पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम रावली महदूत थाना सिडकुल जिला हरिद्वार, उत्तराखंड
10- रविंद्र (35 वर्ष) पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम कालिका बजानी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उत्तराखंड