Fri. Nov 22nd, 2024

चमोली हादसे में 26 शव मिले, पौने दो सौ लोग अभी भी लापता

-रविवार को चमोली जनपद के रैणी गांव में टूटा था ग्लेशियर। उसके मलबे से ऋषि गंगा प्रोजेक्ट हुआ तबाह लगभग 200-250 लोग हुए थे लापता। सोमवार को दूसरे दिन भी चलता रहा रेस्क्यू अभियान

देहरादून (Dehradun)। चमोली जनपद (district chamoli) के रैणी गांव (raini village) में ग्लेशियर टूटने (gleciar burst) के बाद हुई तबाही में अब तक 26 शव (dedbody) मिले चुके हैं। पौने दो सौ लोग अभी लापता (missing) है। जबकि, 35 लोगों के टनल में फंसे होने की आशंका है। टनल से मलबा हटाने का काम सोमवार को दिनभर जारी रहा।
आपदाग्रस्त क्षेत्र में दो दिन से रेस्क्यू जारी है। एसडीआरएफ के 70, एनडीआरएफ के 129, आईटीबीपी के 425 और सेना के 124 जवान रेस्क्यू अभियान चलाए हुए हैं। वहीं, एसएसबी की टीम, आर्मी व स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम भी मौके पर डटी हुई है।

मुख्यमंत्री दोबारा आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को हालत का जायजा लेने दोबारा चमोली पहुंचे। तपोवन में रितिक कम्पनी के कार्यालय में उन्होंने डीआईजी, आईजी, डीएम, एसपी, बी आर ओ, आईटीबीपी व आर्मी के अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने बचाव व राहत कार्य की समीक्षा करते हुए प्रभावित लोगों तक राशन पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन किट बांटने में किसी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने डीएम की मीडिया को समय समय पर जानकारी देने को कहा ताकि किसी तरफ की भ्रामक जानकारी न फैले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *