Sun. Dec 21st, 2025

जीएमएस रोड पर बंद घर में चोरी, सोना-नगदी उड़ाए, पुलिस ने दबोचा

-नेहरू एन्कलेव जीएमएस रोड निवासी नरेश कुमार परिवार सहित 10 दिन के लिए ऋषिकेश घूमने गए थे। वापस आकर उन्होंने देखा चोरों ने घर से ज्वैलरी व नगदी कर ली चोरी

देहरादून। शातिर बदमाशों ने बसंत विहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड (gms road) के एक बंद घर में दिन-दहाड़े चोरी की। चोरों ने घर से सोना व नगदी उड़ा ली। तहरीर पर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उन्हें जेल भेज दिया गया है।


नेहरू एन्कलेव जीएमएस रोड निवासी नरेश कुमार (naresh kumar) परिवार सहित 10 दिन के लिए ऋषिकेश (Rishikesh) घूमने गए हुए थे। वापस आकर उन्होंने देखा कि चोरों ने घर से ज्वैलरी व नगद चोरी कर ली है। नरेश कुमार में बसंत विहार थाने (thana Basant vihar) में चोरी की तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिरों को कांवली रोड निकट दत्ता एन्कलेव से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान महेश साहनी (23) पुत्र सीताराम साहनी निवासी मुजफ्फरपुर बिहार और पंकज साहनी पुत्र रामबाबू साहनी निवासी मुस्तफापुर दरभंगा बिहार के रूप में हुई। उनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व नकद धनराशि भी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि महेश साहनी चोरी, नकबजनी व आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है। अपराधों मे जेल जा चुका है। पंकज साहनी के आपराधिक इतिहास का आंकड़ा जुटाया जा रहा है।

दिन में रेकी कर देते हैं घटना को अंजाम

चोरी के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी कबाड़ बीनने का काम करते हैं। वह चोरी के लिए दिन का ऐसा समय चुनते हैं, जब लोगों की आवाजाही बहुत कम रहती है। दोपहर में बंद घरों की रेकी करते हैं। बंद घरों के आस-पास खड़े होकर रेकी के बाद सन्तुष्ट होकर दिन दहाड़े ही चोरी की घटना को अन्जाम देते हैं।

चोरी किया गया सामान

सोने के 2 कंगन, 4 अंगूठियां (लेडीज व जेन्टस) 1 नथ, 1 लांग, 1 जोड़ी टॉप्स, 1 जोड़ी पायजेब और 10 हजार रुपये नकद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *