युवाओं को सरकार ने दिया तोहफा, आयु सीमा में मिली छूट
देहरादून (dehradun)। लॉकडाउन के कारण सरकारी नौकरी के लिए ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को सरकार ने राहत दी है। मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh rawat) ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी नौकरी (government job) के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छह महीने की छूट देने का निर्णय लिया है। इससे ओवरएज हुए युवाओं को फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में सभी गतिविधियां ठप रही। इस दौरान कोई भी विज्ञप्ति जारी नहीं हुई। लॉकडाउन के दौरान हजारों युवा सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा (42 वर्ष) भी पार कर गए। युवाओं के भविष्य को प्रभावित करने वाले इस मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। अब सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा (42 वर्ष) में छह माह की छूट दी गई है।