Fri. Nov 22nd, 2024

अनीता रावत की यू-सर्क से छुट्टी, शिक्षा विभाग में वापस भेजा

-राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में तैनात थी डॉ अनीता रावत। राजनीतिक पहुंच के चलते वह तकनीकी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार बनी, फिर यू-सर्क प्रभारी निदेशक। अब वापस शिक्षा विभाग

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ( यू-सर्क) के निदेशक पद से डॉ अनीता रावत (Dr Anita rawat) को हटा दिया गया है। उन्हें उनके मूल विभाग यानी शिक्षा विभाग में वापस भेज दिया गया है। सचिव (secretary) आरके सुधांशु rk (sudhsnshu) ने इसके आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है डॉ अनीता रावत उच्च शिक्षा विभाग की कर्मचारी हैं। पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय ऋषिकेश (pandit Lalit Mohan Sharma post graduate government digree college rishikesh) में वह तैनात थी। राजनीतिक पहुंच के चलते डॉ अनीता रावत तकनीकी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार पद पर पहुंच गई थी। लेकिन, वहां उनका कार्य व व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा। इसलिए उनकी वहां से छुट्टी कर दी गई। उसके बाद वह यू-सर्क में प्रभारी निदेशक बना दी गई। अब उन्हें वापस शिक्षा विभाग भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *