सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार की लिस्ट
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन देने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
-जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी उनकी लिस्ट तैयार हो चुकी है। सबसे पहले हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे।
-कोल्ड स्टोरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के तैयारी चल रही है। साथ ही सिरिंज और बिजली व्यवस्था को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है।
शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। कोरोना वायरस (Corona various) की वैक्सीन (vaccine) को लेकर सरकार तैयारियां पूरी हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (central health minister) डॉ हर्षवर्धन (Dr harshvardhan) ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। शुरूआत में जिन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, उनकी लिस्ट तैयार कर दी गई है। सबसे पहले हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे।
टीकाकरण की बनाई जा रही योजना
हर्षवर्धन ने बताया कि देश में टीकाकरण की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए राज्यों से जानकारी मांगी गई है। सबसे पहले हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
ब्लाक स्तर तक हो रही टीकाकरण की तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकारों, जिला अधिकारियों व ब्लॉक स्तर पर निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी को ग्राउंड स्टाफ, लॉजिस्टिक्स को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है, ताकि वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण अभियान शुरू हो सके और कोई परेशानी न आए। कोल्ड स्टोरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के तैयारी चल रही है। साथ ही सिरिंज और बिजली व्यवस्था को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। जिले से ब्लॉक स्तर तक इसके लिए तैयारी की जा रही है। टीकाकरण अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कल सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में होगा ड्राई रन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज COVID-19 टीकाकरण अभियान के ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली सरकार के साथ समीक्षा बैठक की। गौरतलब है कि 2 जनवरी को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किया जाएगा। इसमें सरकार के निर्देशों के अनुसार, राज्यों को अपने दो शहरों को चिन्हित करना होगा। इसके बाद इन शहरों में वैक्सीन के पहुंचने, अस्पताल तक जाने, फिर डोज देने की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।