उत्तराखंड के सरकारी कार्यालय तीन दिन और रहेंगे बंद, आदेश जारी
-सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी प्रदेशभर में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए उठाया गया कदम। इससे पहले भी 3 दिन सरकारी कार्यालय बंद थे।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने व बचाव के लिए सरकार ने आगामी तीन दिन के लिए सरकारी कार्यालय बंद कर दिए हैं यानी सोमवार, मंगलवार और बुधवार कोभी प्रदेशभर में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तीन दिन के लिए प्रदेशभर के सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। लेकिन, कोरोना वायरस पर नियंत्रण व रोकथाम को ध्यान में रखते हुए और तीन दिन तक सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
आदेश मे कहा गया है कि बंद के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालयों में ही मौजूद रहेंगे और मोबाइल ऑन रखेंगे। जरूरत पड़ने पर किसी भी समय कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया जा सकता है।