उत्तराखंड के विद्यालयों में इस शिक्षा सत्र में नहीं होंगी परीक्षाएं
-उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में इस बार वार्षिक गृह परीक्षाएं नहीं होंगी। केवल 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं ही होगी। कोविड-19 को देखते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है।
देहरादून (dehradun)। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 (covid-19) के चलते गत शिक्षा सत्र में उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों (government schools) में गृह परीक्षाएं (home exam) नहीं होगी। पांचवी से 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। जबकि, 10 वीं व 12 वीं के छात्र छात्राओं की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम (education secretary R minakshi sundram) ने बताया कि प्रदेश में सिर्फ बोर्ड की परीक्षाएं (board exams) ही कराई जाएंगी। महामारी को देखते हुए इस बार पांचवी, छठी सातवीं, आठवीं, नवी और 11वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं नहीं होंगी, उन्हें सीधे अगली क्लास में पास किया जाएगा। जबकि, प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा लेने की छूट दी जाएगी।