Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में 244 दिन होगी पढ़ाई, निदेशक ने जारी किया अवकाश का वार्षिक कैलेंडर

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के जारी किया अवकाश का वार्षिक कैलेंडर

देहरादून (dehradun)। माध्यमिक शिक्षा निदेशक (education director) आरके कुंवर (rk kunwar) ने मंगलवार को शिक्षा सत्र 2021-22 में अवकाश (holiday) का वार्षिक कैलेंडर (annual holiday celender) जारी किया। राज्य के सरकारी विद्यालयों में सत्र 2021-22 में 48 दिन ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश (summer and winter vacation) रहेगा। वहीं, शीतकालीन विद्यालयों में 244 दिन और ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में 240 दिन पढ़ाई होगी।


कुंवर ने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में इस बार 27 मई से 30 जून तक 35 दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश और एक से 13 जनवरी तक 13 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। इसी तरह शीतकालीन विद्यालयों में 20 से 30 जून तक 11 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश और 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक 37 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा।
प्रदेश में पांच हजार फीट या उससे कम ऊंचाई पर स्थित विद्यालयों को ग्रीष्मकालीन विद्यालयों की श्रेणी में रखा गया है, जबकि पांच हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित विद्यालयों को शीतकालीन की श्रेणी दी गई है।

73 व 77 दिन रहेगी छुट्टी

सत्र के दौरान शीतकालीन विद्यालयों में 244 दिन पढ़ाई होगी। ये विद्यालय रविवार, सार्वजनिक अवकाश, शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश के रूप में 73 दिन बंद रहेंगे। वहीं, ग्रीष्मकालीन विद्यालय 240 दिन खुलेंगे। यहां सभी अवकाश को मिलाकर 77 दिन छुट्टी रहेगी। इन अवकाशों के अतिरिक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश भी दे सकते हैं। जबकि, जिलाधिकारी भी तीन दिन का स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं।

यह होंगे सार्वजनिक अवकाश

शिक्षा सत्र 2021-22 के सार्वजनिक अवकाश में मकर संक्रांति, गुरु गोविंद सिंह जयंती, गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी, रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, होली (दो दिन), शब-ए-बारात, गुड फ्राई डे, वैशाखी, अंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती, जमात-उल-विदा, ईद-उल-फितर, बुद्ध पूर्णिमा, हरेला, ईद-उल-जुहा, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, अनंत चतुर्दशी, चेहल्लुम, महात्मा गांधी जयंती, महानवमी, विजयदशमी, ईद-उल-मिलाद, वाल्मीकि जयंती, दीपावली (चार दिन की छुट्टी), गुरुनानक जयंती, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस, क्रिसमस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *