सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन मिलेगा प्रशिक्षण, 15 दिवसीय प्रशिक्षण 18 नवम्बर से
-राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) राज्यभर के 585 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को ऑनलाइन दे रही अबेकस प्रशिक्षण
देहरादून (dehradun)। प्राथमिक विद्यालयों (primary schools) के शिक्षकों का अबेकस का प्रशिक्षण (abecus training) 18 नवम्बर यानी कल से शुरू होगा। प्रशिक्षण ऑनलाइन (online training) होगा और 15 दिन तक चलेगा।
कार्यक्रम राज्य समन्वयक (state he’d) अवनीश उनियाल (avnish uniyal) ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (scert) की ओर से गत 2 वर्षों से प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अबेकस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान वर्ष में कोरोना के कारण प्रशिक्षण ऑनलाइन मोड में संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थी मोबाइल से प्रशिक्षण ले सकेगा।
15 हजार छात्र हो रहे लाभान्वित
गौरतलब है कि गत 2 वर्षों से राज्य भर के 450 से अधिक विद्यालयों के 15000 छात्र कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम शिक्षकों व छात्रों ने काफी लोकप्रिय हो रहा है।
जोड़, घटाना, गुणा व भाग चुटकियों में
अबेकस के माध्यम से विद्यार्थी जोड़ना, घटाना, गुणा और भाग जैसी संक्रियाएं बहुत आसानी से और बहुत तेजी से कर लेते हैं। साथ ही यह उनके संज्ञानात्मक विकास में भी सहायक होता है।
प्रत्येक जनपद से 45 शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
वर्तमान वर्ष में प्रति जनपद 45 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रतिदिन 2 घंटे के हिसाब से 15 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।