राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिले लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
देहरादून। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेनि) आनन्द सिंह रावत ने बुधवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से राजभवन में मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को लोक सेवा आयोग का 19वां वार्षिक प्रतिवेदन भेंट किया।
आयोग के अध्यक्ष रावत ने बताया कि एक अप्रैल 2019 से अब तक कुल 3498 अभ्यर्थियों के चयन की संस्तुति आयोग की ओर से की गई है। कोविड-19 के बावजूद भी आयोग ने उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2019 का साक्षात्कार और अपर निजी सचिव की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि अर्थ एवं संख्याधिकारी के पदों के लिए साक्षात्कार 19-20 अक्टूबर निर्धारित है। राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली 288 पदों के लिए साक्षात्कार 22 अक्टूबर को शुरू होंगे। वर्तमान में आयोग ने 571 प्रवक्ता , राजकीय इंटर कालेजों में 571 प्रवक्ता पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
राज्यपाल से मिलने वालों में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो जगमोहन सिंह राणा, प्रमोद कुमार जोशी, भुवन चन्द्र, डॉ रवि दत्त गोदियाल और सचिव कर्मेन्द्र सिंह भी शामिल थे।