Fri. Nov 22nd, 2024

मणिपुर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंदास कोंथौजम भाजपा में शामिल

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस पार्टी (एमपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोंथौजम रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। कोंथौजम ने कहा कि अगले साल मणिपुर में विधानसभा के चुनाव होने हैं, मैं उन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रूप से काम करूंगा। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद गोविंददास कोंथौजम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

गोविंददास कोंथौजम ने पिछले महीने मणिपुर विधायक के साथ-साथ एमपीसीसी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। हालांकि, इंफाल में कांग्रेस भवन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र देते हुए कोंथौजम ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के कारण यह कदम उठाया है।

आज यानी रविवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया था कि आज दोपहर 12 बजे कोई प्रतिष्ठित शख्सियत भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने नाम की घोषणा नहीं की थी। लेकिन, अब उनके किए ट्वीट पर से पर्दा हट गया है।

मोदी ने की उत्तरपूर्व राज्यों की देखभाल: बीरेन सिंह
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी इस मौके पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तरपूर्व राज्यों की देखभाल की है, और हाल ही में इस क्षेत्र के पांच मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मणिपुर ने मोदी सरकार को मजबूत बनाने का वादा किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *