Mon. Nov 25th, 2024

घंटाघर के पास गोयल फोटो स्टूडियो में लगी आग

-साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान दो दिनों से बंद थी। आज दोपहर में अचानक दुकान के भीतरी हिस्से में आग लग गई।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। देहरादून की बहुत पुरानी व प्रख्यात गोयल फोटो कम्पनी की घंटाघर के निकट चकराता रोड पर स्थित दुकान में रविवार (आज) दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। अग्निशमन दल ने मशक्कत के बाद आग बुझाई। शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान दो दिनों से बंद थी। आज दोपहर में अचानक दुकान के भीतरी हिस्से में आग लग गई। दुकान में फोटो लैब की कीमतीं मशीनों थी। फायर सर्विस के जवानों की कडी़ मेहनत से मजबूत दीवार को तोड़ने और अन्दर पानी फेंकने की जगह बन पाई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दरअसल, दुकान के फ्रंट से भयंकर धुयें के कारण अंदर घुसना नमुमकिन हो गया था। लेकिन, अग्निशमन दल जान को जोखिम में डालकर अन्दर घुस गया। यूपीसीएल के कर्मचारी भी मौके पर पहुँच गये। उन्होंने थ्री फेस कनेक्शन काटकर जोखिम को बचाया।

दुकान की मालिक सुप्रिया गोयल व मनु गोयल ने कहा कि दुकान दो दिन से बंद थी। आग कैसे लगी उन्हें नहीं पता। नुकसान का भी आंकलन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *