अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों की तैनाती के संबंध में नया आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में काउंसलिंग के माध्यम से तैनात हुए शिक्षकों के कारण अटल उत्कृष्ट विद्यालय में जो अतिथि शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे अतिथि शिक्षकों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से अलग दूसरे विद्यालयों में तैनात किया जाए।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड सीमा जौनसारी ने बताया कि राज्य के राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवक्ता व सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से तैनाती दी गई है। इन विद्यालयों में पूर्व में पद खाली होने के कारण अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई थी, उनकी तैनाती अस्थाई थी। अब काउंसिलिंग के माध्यम से स्थाई शिक्षकों की तैनाती के कारण कई विद्यालयों में अतिथि शिक्षक प्रभावित हुए हैं। विभाग उन्हें समायोजित कर रहा है।
जौनसारी ने कहा कि जिन विद्यालयों के अतिथि शिक्षक प्रभावित हुए हैं, उन्हें अटल उत्कृष्ट विद्यालय के बजाय दूसरे ऐसे विद्यालय में समायोजित करने को कहा गया है, जहां पद खाली हो। इनकी नियुक्ति जनपद में ही करने को कहा गया है। लेकिन, यदि जनपद में जगह खाली नहीं हुई तो मुख्य शिक्षा अधिकारी इसकी जानकारी मंडलीय शिक्षा अपर निदेशक को देंगे। मण्डलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उन अतिथि शिक्षकों को मण्डल के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों या अन्य विद्यालयों में तैनाती देंगे।