Fri. Nov 22nd, 2024

गुलाम नबी आजाद ने कहा.. मुझे मोदी जैसे नेता पसंद, तो कांग्रेस में आया भूचाल

-जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर सोमवार को वरिष्ठ नेताओं से मिलने व गुलाम नबी की शिकायत करने दिल्ली पहुंचे। मीर ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल व राज्य प्रभारी रजनी पाटिल से भी मुलाकात की

शब्द रथ न्यूज ब्यूरो (shabd rath news)। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद (gulam Nabi Azad) की सकारात्मक टिप्पणी से कांग्रेस ने भूचाल आ गया है। जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर (gulam Ahmad Mir) सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से आज़ाद की शिकायत करने दिल्ली पहुंचे। मीर ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC venugopal) व राज्य प्रभारी रजनी पाटिल (Rajni Patil) से भी मुलाकात की।
गौरतलब है कि जी-23 नेताओं की बैठक में गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं को पसंद करते हैं, जिन्हें अपनी जड़ों पर गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी चाय-विक्रेता के रूप में अपने अतीत के बारे में खुलकर बोलते हैं, यह बड़ी बात है।

आजाद की टिप्पणी से कार्यकर्ता नाराज़

मीर ने घटना के बाद राज्य व राजनीतिक स्थिति की जानकारी नेतृत्व की दी। उन्होंने कहा कि राज्य के कार्यकर्ता मोदी के बारे में आजाद की टिप्पणी से बेहद नाराज हैं। मीर ने वरिष्ठ नेताओं को बताया कि आज़ाद की टिप्पणी से कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश गया है।

पार्टी नेताओं को नहीं किया आमंत्रित

बैठक में जी-23 के नेताओं को आमंत्रित किया गया था। जबकि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पार्टी को अलग रखा गया था। उन्हें इस आयोजन में आमंत्रित नहीं किया गया था। आजाद ने जी -23 सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी।

जी-23 के कुछ नेताओं को भी नहीं भाई आज़ाद की टिप्पणी

जी-23 के कुछ नेताओं ने भी गुलाम नबी आजाद के बयान को पसंद नहीं किया। एक नेता का कहना था कि आजाद को ये टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, इससे पार्टी को मजबूत करने के जी-23 के लक्ष्य से ध्यान हट सकता है।

क्या है जी-23

कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने वाले पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को जी-23 कहा जाता है। इन नेताओँ का कहना है कि पार्टी कमजोर हो रही है, ऐसे में पार्टी को मजबूत करने के लिए वो एक साथ आये हैं।

मोदी ने की थी आज़ाद की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में राज्यसभा में आजाद को विदाई देते समय उनकी जमकर तारीफ की थी। प्रधानमंत्री एक घटना का जिक्र करते हुए भावुक भी हो गए थे। आजाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *