Mon. Nov 25th, 2024

गुरु हर राय जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा व उत्साह पूर्वक मनाया

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वावधान में सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी का 391वां पावन प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में पूर्ण श्रद्धा व उत्साहपूर्वक मनाया गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार में प्रात: नितनेम के बाद हज़ूरी रागी भाई सतवंत सिंह ने आसा दी वार का शबद ‘हक परवर हक केश, करता हर राय’, भाई मनप्रीत सिंह ने शबद ‘गुर का दर्शन देख देख जीवां’, हज़ूरी रागी भाई चरणजीत सिंह ने शबद ‘मिटिआ अंधेरा चंद चड़िआ’, भाई कुलदीप सिंह ने शबद ‘अचरज तेरी कुदरत, तेरे कदम सलाह’ व ‘महिमा कही न जाये’ का गायन कर संगत को निहाल किया।


हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि गुरु हरगोविंद साहिब जी ने गुरु हऱ राय साहिब जी के जीवन को प्रभु की प्रेम भक्ति व मनुष्यता की सेवा के लिये तैयार किया। गुरु जी ने कुदरत के नियमों के साथ बहुत प्यार किया। कीरतपुर साहिब की धरती पर बहुत बड़ा दवाखाना खोला, जहाँ हऱ आने वाले का इलाज किया जाता है। गुरु साहिब के साथ हऱ समय 2200 घुड़ सवार रहते थे।
मंच का संचालन महासचिव गुलज़ार सिंह व सेवा सिंह मठारू ने किया। कार्यक्रम के बाद संगत ने गुरु का लंगर छका। इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, रजिंदर सिंह राजा, दलबीर सिंह कलेर, जसबीर सिंह, हरदेव सिंह, जसविंदर सिंह, प्रीतपाल सिंह, जीएस डंग, देविंदर सिंह भसीन, प्रीतम सिंह, अवतार सिंह, बीबी जीत कौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *