डीएलएड प्रशिक्षितों ने डीएम के माध्यम से शिक्षा सचिव को भेजा ज्ञापन, नियुक्ति की मांग
देहरादून। प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनरतले डायट गोचर के प्रशिक्षितों ने जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से शिक्षा सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रशिक्षितों ने दूसरा ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक चमोली l के माध्यम से शिक्षा निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रशिक्षितों ने जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग की है। प्रशिक्षितों ने कहा कि दिसंबर 2019 में शिक्षा विभाग डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण पूर्ण करवा चुका है, बावजूद इसके 519 डायट डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षुओं को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। यदि उन्हें जल्द नियुक्ति नहीं दी गई तो प्रशिक्षितों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अमित देवली, दीपक बिष्ट, मुकेश दीपक चौधरी आदि शामिल रहे।