हर की पैड़ी अब स्केप चैनल नहीं, शासनादेश हुआ जारी
-हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने घोषित किया था हर की पैड़ी को स्केप चैनल
देहरादून (dehradun)। हरिद्वार (Haridwar) में हर की पैड़ी (har ki paidi) को स्केप चैनल (acep chainal) घोषित करने के आदेश को सरकार ने निरस्त कर दिया है। बुधवार (आज) को इसका शासनादेश भी जारी हो गया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने हर की पैड़ी से होकर बहने वाली धारा को नहर (स्केप चैनल) घोषित किया था। अखाड़ा परिषद सहित अन्य संत इसका उसी समय से विरोध कर रहे थे। मामला पिछले चार साल तक दबा रहा। अब स्केप चैनल समाप्त करने का शासनादेश जारी होने के बाद इस मामले का भी पटाक्षेप हो गया है।