हरक सिंह रावत ने फोड़ा राजनीतिक बम, नहीं लड़ेंगे 2022 का विधानसभा चुनाव
-हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने चुनाव न लड़ने के अपने फैसले से पार्टी को भी अवगत करा दिया है। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार को भेजा पत्र
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने 2022 में विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने चुनाव न लड़ने के अपने फैसले से पार्टी को भी अवगत करा दिया है। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार को पत्र भेज दिया गया है।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में हरक सिंह ने कहा कि वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं। राजनीति से वह कभी भी सन्यास नहीं लेंगे। जनता के मुद्दों को लेकर जीवन के अंतिम समय ताज संघर्ष करते रहेंगे। लेकिन, फिलहाल उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव न लड़ने फैसला किया है।
माना जा रहा है गत दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक सिंह रावत की श्रम बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। इससे वह भरी आहत हैं। इसी गुस्से में उन्होंने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी। मीडिया से बातचीत के दौरान भी वह बहुत मायूस और अन्दर से टूटे हुए लग रहे थे। बहुत उदास ढंग से वह बातचीत कर रहे थे। ऐसे में हरक सिंह रावत की इस घोषणा से राजनीतिक हलकों में गर्माहट आ गई है। उनके बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं