Fri. Nov 22nd, 2024

भाजपा पर बरसे हरक सिंह, कहा… कांग्रेस सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा

-सोमवार को राजपुर रोड स्थित होटल में चुनाव कैंपेन की लांचिंग में शामिल हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि एक दो नहीं बल्कि, 35 विधानसभा सीटों पर मेरा प्रभाव है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भाजपा से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान में उतर गए। सोमवार को राजपुर रोड स्थित होटल में चुनाव कैंपेन की लांचिंग में हरेक शामिल हुए। हरक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे। हरक ने यह तक कह दिया कि कांग्रेस की सरकार लाने के लिए जिस भी हद तक जाना होगा, वो जाएंगे।

हरक ने दावा किया कि दो-चार नहीं बल्कि, वह प्रदेश की 35 सीटों पर एक-हजार से लेकर 25 हजार तक वोटरों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि 35 सीटों पर किसी ने किसी रूप में उनके समर्थक हैं। कांग्रेस के कार्यक्रम में हरक सबसे ज्यादा आकर्षण के केंद्र में रहे। पार्टी शीर्ष नेताओं के बजाय मीडिया भी हरक से मन की बात जानने व बाइट लेने को ज्यादा बेकरार रहा। हरक ने कहा कि कुछ झूठी खबरों की वजह से उनके खिलाफ माहौल बनाया गया। जिस कारण भाजपा के उनके खिलाफ कार्रवाई की।

गौरतलब है कि कांग्रेस के साथ मेल-मिलाप की खबरों के चलते भाजपा ने 16 जनवरी को मंत्री पद से बर्खास्त करते हुए पार्टी की सदस्यता से भी छह साल के निष्कासित कर दिया था। 18 मार्च 2016 में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में गए हरक ने 21 जनवरी को दोबारा से कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *