Fri. Nov 22nd, 2024

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पौधरोपण कर किया हरेला पखवाड़े का शुभारंभ, 12 अटल उत्कृष्ट विद्यालय भी किए शुरू

राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई से पर्यावरण संवर्द्धन की दिशा में सहयोग स्वरुप पौधारोपण कर ‘हरेला पखवाड़ा एक जुलाई से 15 जुलाई 2021’ के तहत गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा की शुरूआत की गई। यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों में भ्रमण करेगी।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने पौधरोपण कर हरेला पखवाड़े का शुभारंभ किया। इसके साथ आज ही 12 राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ किया गया। पांडेय ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय मील का पत्थर साबित होंगे।

देहरादून जनपद की सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई से पर्यावरण संवर्द्धन की दिशा में सहयोग स्वरुप पौधारोपण कर ‘हरेला पखवाड़ा एक जुलाई से 15 जुलाई 2021’ के तहत गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा की शुरूआत की गई।

इसी क्रम में शिक्षा मंत्री ने ‘सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा’ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से खोले जा रहे देवभूमि उत्तराखण्ड में विकसित सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध शहीद सत्येंद्र चौहान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई का शुभारम्भ किया।

साथ ही सेलाकुई में वर्चुअल माध्यम से अटल उत्कृष्ट विद्यालय दूधली, अटल उत्कृष्ट विद्यालय छिद्दरवाला, अटल उत्कृष्ट विद्यालय सौड़ा-सरोली, अटल उत्कृष्ट विद्यालय थानों, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज घनानंद मसूरी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लांघा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सहिया, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी का शुभारम्भ हुआ।

विद्यालयों के वर्चुअल शुभारंभ के बाद शिक्षा मंत्री ने गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा के तय कार्यकम के अनुसार राजकीय इण्टर कॉलेज बरोटीवाला में पौधारोपण किया।

उक्त कार्यक्रमों के दौरान विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *