हरिद्वार में महाशिव रात्रि पर लाखों भक्तों ने लगाई डुबकी, शाही स्नान ने नागा साधु भी हुए शामिल, देखिए ताजातरीन चित्र
-महाशिव रात्रि पर आज हरिद्वार महाकुंभ का पहला स्नान भी है। चार अखाड़ों (निरंजनी अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा) के संत आज शाही स्नान करेंगे
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर स्नान के लिए हरिद्वार में हर की पैड़ी पर शिव भक्तों की भारी भीड़ है। हरिद्वार में घाट पर अब तक 22 लाख भक्त गंगा की डुबकी लगा चुके हैं।
आज महाकुंभ का पहला शाही स्नान भी है। निरंजनी अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, किन्नर अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा व अटल अखाड़ा करीब हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे। नागा साधु भी आज बड़ी संख्या में शाही स्नान करेंगे। शाही स्नान सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है।