हरिपुरकलां चौकी प्रभारी निलंबित, लापरवाही का डीजीपी ने लिया एक्शन
देहरादून (Dehradun)। एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर डीजीपी अशोक कुमार में हरिपुरकलां (देहरादून) चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। साथ ही पीड़िता की एफआईआर दर्ज करवाकर आरोपियों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी के निर्देश एसएसपी को दिए।
गौरतलब है कि हरिपुरकला क्षेत्र निवासी श्रीमती अमन शर्मा का मोबाइल कुछ लड़कों ने छीन लिया था। उन्होंने घटना की रिपोर्ट हरिपुरकलां चौकी में की। लेकिन, चौकी प्रभारी ने उस वक्त न तो एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इस तरह की लापरवाही का मामला संज्ञान में आने पर डीजीपी ने चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी यदि ड्यूटी में ढिलाई बरतेंगे तो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।