मेरा दिल बहुत बड़ा है, तभी तो हरक सिंह आज कांग्रेस में
-हरक सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। हरक ने हरीश रावत को इसमें बड़ा दिल दिखाने की बात कही।
हरिद्वार सीट लोकसभा पर हरक सिंह रावत के चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत भी सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने धर्मनगरी के आश्रम में कांग्रेसियों की जमात लगाई। हरक के हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा पर उन्होंने कहा कि पहले हरिद्वार आकर कांग्रेस को मजबूत तो करें। मेरे बड़ा दिल दिखाने की जहां तक बात है, वह तो बहुत बड़ा है, तभी तो हरक सिंह आज कांग्रेस में हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधानसभा में कांग्रेस से उप नेता भुवन कापड़ी समेत कई बड़े नेताओं के साथ 12 जुलाई को भूपतवाला स्थित आश्रम में बैठक की थी। बैठक में हरक ने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को इसमें बड़ा दिल दिखाने की बात कही। हरक के हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के अगले ही दिन हरीश रावत पथरी क्षेत्र के फेरूपुर में स्वागत कार्यक्रम में पहुंच गए थे। हरीश रावत ने फेसबुक पेज पर भी हरक की बैठक को लेकर टिप्पणी की थी।
सोमवार को भूपतवाला पहुंच गए हरीश रावत
सोमवार को भूपतवाला के राधा कृष्ण धाम में कांग्रेसियों से मिलने के लिए हरीश रावत पहुंच गए। उन्होंने हरक सिंह रावत के हरिद्वार से चुनाव लड़ने और हरीश रावत को इसके लिए बड़ा दिल दिखाने की बात पर कहा कि वह तो उन्हें बड़ा दिल पहले ही दिखा चुके हैं। 2016 के सारे घाव धोकर उन्हें अपनाया था। यदि हरक को मेरा दिल नापना है तो वह बहुत बड़ा है। इस मौके पर सतपाल ब्रह्मचारी, संतोष चौहान, राव आफाक अली, वरुण बालियान आदि मौजूद रहे।
राज्यपाल से मिलने में कुछ तो गड़बड़ी
हरक सिंह रावत की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने में कुछ तो गड़बड़ी है। क्योंकि, महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान कोई भी असली कांग्रेसी राज्यपाल से प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष नहीं मिलता।