Fri. Nov 22nd, 2024

यानी हरीश रावत कभी संन्यास नहीं लेंगे……!

-हरीश रावत ने सोशल मीडिया फेसबुक पर दिया विरोधियों को करारा जवाब, उनके संन्यास को लेकर कयास लगा रहे लोगों की बोलती की बंद

देहरादून (dehradun): उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (ex cm uttrakhand) हरीश रावत (Harish rawat) ने अपनी तुलना महाभारत के अर्जुन से की है। सोशल मीडिया (social media) पर विरोधियों को जवाब देते हुए रावत ने कहा कि जिस तरह महाभारत युद्ध में अर्जुन (Arjun in Mahabharat) घाव (injured) मिलने पर रोमांचित होते थे, उसी तरह उन्हें भी अपने राजनीतिक जीवन में घाव दर घाव मिले हैं। इन घावों से वह निरंतर मजबूत ही हुए। उनके राजनीति से संन्यास (retirement) को लेकर फब्ती कसने वालों को हरीश रावत ने जवाब दिया कि वह राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही संन्यास लेंगे। हरीश रावत मंझे हुए राजनीतिज्ञ (politician) है, वह कोई बात यूं ही नहीं कहते। उनकी बात के मायने बहुत गहरे होते हैं। संन्यास पर उन्होंने जो बात कही वह भी बहुत गहरी है। वर्तमान में देश में जो राजनीतिक परिदृश्य है, उसके हिसाब से अभी लंबे समय तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रधानमंत्री बनने की कोई उम्मीद नहीं है यानी हरीश रावत राजनीति से कभी संन्यास नहीं लेंगे।

फेसबुक पर इस तरह रखी हरीश रावत ने अपनी बात

#महाभारत के युद्ध में अर्जुन को जब घाव लगते थे, वो बहुत रोमांचित होते थे। #राजनैतिक जीवन के प्रारंभ से ही मुझे घाव दर घाव लगे, कई-कई हारें झेली, मगर मैंने राजनीति में न निष्ठा बदली और न रण छोड़ा। मैं आभारी हूं, उन #बच्चों का जिनके माध्यम से मेरी #चुनावी हारें गिनाई जा रही हैं, इनमें से कुछ योद्धा जो #RSS की क्लास में सीखे हुए हुनर, मुझ पर आजमा रहे हैं। वो उस समय जन्म ले रहे थे, जब मैं पहली हार झेलने के बाद फिर युद्ध के लिए कमर कस रहा था, कुछ पुराने चकल्लस बाज़ हैं जो कभी चुनाव ही नहीं लड़े हैं और जिनके वार्ड से कभी #कांग्रेस जीती ही नहीं, वो मुझे यह स्मरण करा रहे हैं कि मेरे नेतृत्व में कांग्रेस 70 की #विधानसभा में 11 पर क्यों आ गई! ऐसे लोगों ने जितनी बार मेरी चुनावी हारों की संख्या गिनाई है, उतनी बार अपने पूर्वजों का नाम नहीं लिया है, मगर यहां भी वो चूक कर गये हैं।

अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर में तो मैं सन् 1971-72 से चुनावी हार-जीत का जिम्मेदार बन गया था, जिला पंचायत सदस्यों से लेकर जिला पंचायत, नगर पंचायत अध्यक्ष, वार्ड मेंबरों, विधायकों के चुनाव में न जाने कितनों को लड़ाया और न जाने उनमें से कितने हार गये, ब्यौरा बहुत लंबा है मगर उत्तराखंड बनने के बाद सन् 2002 से लेकर सन् 2019 तक हर चुनावी युद्ध में मैं नायक की भूमिका में रहा हूं, यहां तक कि 2012 में भी मुझे पार्टी ने हैलीकॉप्टर देकर 62 सीटों पर चुनाव अभियान में प्रमुख दायित्व सौंपा। चुनावी हारों के अंकगणित शास्त्रियों को अपने गुरुजनों से पूछना चाहिए कि उन्होंने अपने जीवन काल में कितनों को लड़ाया और उनमें से कितने जीते? यदि #अंकगणितीय खेल में उलझे रहने के बजाय आगे की ओर देखो तो समाधान निकलता दिखता है। श्री #त्रिवेंद्र_सरकार के एक काबिल #मंत्री जी ने जिन्हें मैं उनके राजनैतिक आका के दुराग्रह के कारण अपना साथी नहीं बना सका, उनकी सीख मुझे अच्छी लग रही है। मैं #संन्यास लूंगा, अवश्य लूंगा मगर 2024 में, देश में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संवैधानिक लोकतंत्रवादी शक्तियों की विजय और श्री #राहुल_गांधी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही यह संभव हो पायेगा, तब तक मेरे शुभचिंतक मेरे संन्यास के लिये प्रतीक्षारत रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *