हरीश रावत विचार मंच ने बालिका दिवस पर बांटे मास्क
देहरादून (dehradun)। हरीश रावत विचार मंच (Harish Rawat vichar manch) ने बालिका दिवस (daughter day) के अवसर पर चुक्खुवाला वार्ड-17 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं को मास्क बांटे गए।
मंच की ओर से जागरूकता अभियान ‘बेटी है तो परिवार है’ भी चलाया जा है। इस अवसर पर ‘बेटी है तो परिवार है’ संस्था के संरक्षक व हरीश रावत विचार मंच उत्तराखंड के अध्यक्ष गुल मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बेटियों के लिए हरीश रावत सरकार ने महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की थी, जिसने बेटियां को लाभ मिला। कमलेश रमन ने कहा वर्तमान में महंगाई ने कमर तोड़ दी है। केंद्र सरकार ने बेटियों की सुरक्षा का वादा किया था। लेकिन, आज बेटियां सुरक्षित नहीं है।
कार्यक्रम में इमराना परवीन, पार्षद अर्जुन सोनकर, शाहीन कुरैशी, रमा कपूर, अनिल, विक्रम सिंह काला, आशु रतूड़ी, बीना शर्मा आदि मौजूद रहे।