हरियाणा गौरव सुनील शर्मा का गीत.. तेरे चरणों में गिरकर बिखर जाऊं मां!

सुनील शर्मा
गुरुग्राम, हरियाणा
———————————-
गीत
——————-
है यही आरजू फूल बन कर खिलूं ,
तेरे चरणों में गिरकर बिखर जाऊं मां!
मान मेरा रहे न रहे क्या फिकर,
आन तेरी रहे, ऐसा कर जाऊं मां!!
है यही आरजू••••••••••
मेरी हर सांस पर मां तेरा कर्ज है,
कर्ज तेरा चुकाना मेरा फर्ज है,
हो अदा कर्ज फिर चाहे मर जाऊं मां!!
है यही आरजू •••••••••••••
देशभक्ति का बस इक यही रंग हो,
भाई-भाई में अब न कोई जंग हो,
आरती, भारती की उतारूं सदा,
करके सेवा तेरी मैं भी तर जाऊं मां!!
है यही आरजू•••••••••
ताज बनकर हिमालय चमकता रहे,
शस्य श्यामल सा आंचल महकता रहे,
तेरी चंदन सी माटी से करके तिलक,
जिंदगी नाम तेरे मैं कर जाऊं मां!!
है यहीआरजू फूल ••••••••