उत्तराखंड में कोरोना पॉजीटिव 8008, उधम सिंह नगर में आज सबसे अधिक हुए चिन्हित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ रहे है। मंगलवार को 208 नए संक्रमित चिन्हित हुए। उधमसिंहनगर में सबसे अधिक 63 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8008 पहुंच गया है।
उत्तराखंड में वर्तमान में 3028 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 4847 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 95 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। 8149 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीज
देहरादून में 48, अल्मोड़ा में 3, चमोली में 1, चम्पावत में 10, हरिद्वार में 23, नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में 6, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 3 और उत्तरकाशी में 8 मरीज चिन्हित हुआ है।