उत्तराखंड में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
-बुधवार से प्रदेश में मौसम कुछ सुधार होने की उम्मीद है, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मंगलवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहले जारी चेतावनी में 19 अक्तूबर को भी रेड अलर्ट घोषित किया गया था। बुधवार से प्रदेश में मौसम कुछ सुधार होने की उम्मीद है, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी।
सोमवार को प्रदेश में कई जिलों में दिन भर बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश जिलों में कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। बीस को भी पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 21 और 22 को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद तापमान काफी नीचे चला गया है। खासकर चम्पावत में पंचेश्वर बस्तिया, लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर, देवीधुरा, पाटी, बनबसा, पिथौरागढ़, बेरीनाग, मुक्तेश्वर, नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, कालागढ़, उधमसिंहनगर, खटीमा, गूलरभोज, बाजपुर, काशीपुर, द्वारहाट, बागेश्वर आदि जगहों पर जमकर बारिश हुई। पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल मिलाकर 36.7 एमएम बारिश हुई।
कहां कितनी बारिश
अल्मोड़ा- 36.7, बागेश्वर- 33, चमोली- 19.8, चम्पावत 115.6, देहरादून- 19.1, पौड़ी- 25.6, टिहरी- 21.4, हरिद्वार- 25.3, नैनीताल- 64, पिथौरागढ़- 55.1, रुद्रप्रयाग-19.8
उधमसिंहनगर- 71.8, उत्तरकाशी- 20.8
(आंकड़े एमएम में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार)