Fri. Dec 19th, 2025

नारायण बगड़ में आज सुबह फटा बादल, ऋषिकेश में चंद्रभागा उफान पर

देहरादून सहित कई इलाकों में बारिश के दौर निरंतर जारी हैं। इससे रात को हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार (आज) से गुरुवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अन्य क्षेत्रों में भी गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मानसून जाते-जाते भी उत्तराखंड में परेशानी का सबब बना हुआ है। आज सुबह चमोली जनपद के नारायण बगड़ ब्लॉक के पंती गांव में बादल फट गया। बादल फटने के बाद पहाड़ से आए मलबे से सड़क पर झाड़ू दो बाइक दब गई। आवासीय मकानों में भी मलबा घुस गया है। वहीं, भूस्‍खलन से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे बंद हो गया है। दूसरी तरफ, ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे चंद्रभागा पुल के नीचे खड़े लोडर वहां फंस गए। मौसम विभाग ने आज (सोमवार) से चार दिन देहरादून व नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

ऋषिकेश शहर वआसपास क्षेत्र में रविवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चंद्रभागा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। चंद्रभागा (बरसाती नदी) अचानक सोमवार की अल सुबह उफान पर आ गई। चंद्रभागा पुल के नीचे नदी के सूखे क्षेत्र में कई लोग अपने लोडर वाहन खड़ा करते हैं। सामान्य दिनों में नदी का यह तट लोडर वाहनों के लिए पार्किंग के रूप में प्रयुक्त होता है। रविवार की रात तक नदी में पानी कम था। किनारे पर पानी न होने के कारण यहां कुछ लोगों ने लोडर खड़े किए थे। सोमवार की सुबह चंद्रभागा का पानी दोनों किनारों को छूकर बह रहा है। ऋषिकेश बाजार से सटे पुल के नीचे वाले किनारे पर कई वाहन पानी में डूब गए हैं। वाहन स्वामी और चालक पानी के कम होने का इंतजार करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *