एक टीकाकरण केंद्र पर एक दिन में 1000 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, चार केंद्र शुरू
-विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के पौबौं विकासखण्ड में सैंजी, नौटा, सिमखेत और विशल्ड में खुले टीकाकरण केन्द्र, स्वास्थ्य मंत्री ने किया वैक्सीनेशन सेंटरों का शुभारम्भ सभी बूथों पर एक हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य, स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने 100 टीकारण बूथों पर जाने की शुरूआत की
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news) उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज से 100 बूथों पर जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में डा. रावत ने पाबौं ब्लॉक में चार वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की। इन वैक्सीनेशन सेंटरों पर प्रत्येक दिन एक हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से अपनी विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के पौबौं विकासखण्ड में आज से 100 बूथों पर जाने के कार्यक्रम का आगाज कर दिया है। डा. रावत ने कहा कि सूबे में टीकाकरण कार्यक्रम को ज्यादा प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 100 टीकाकरण केन्द्रों पर जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। जिसकी शुरूआज आज पाबौं विकासखण्ड में चार टीकाकरण केन्द्र खोल कर शुरू कर दी है। जिसमें सैंजी, नौटा, सिमखेत और विशल्ड शामिल है। डा. रावत ने कहा कि चारों बूथों पर एक हजार लोगों के टीकाकारण करने का लक्ष्य रखा गया है।
टीकाकरण केन्द्रों के शुभारम्भ पर डा. रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज लगवाना ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने वैक्सीन की डोज लगाने में लापरवाही न करने की भी लोगों से अपील की। डा. रावत ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों में जागरूता बढ़ी है जिसके चलते अधिकांश वैक्सीनेशन केन्द्रों पर टीका लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने कहा कि माह दिसम्बर तक सूबे में शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। जिसमें हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। डा. रावत ने आज क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम की फैसला अफजाई भी की।
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा के मंडल पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।