चमोली के तपोवन में फिर आफत, रेस्क्यू का काम रोका, अलर्ट जारी
-पहाड़ी/ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदी में बढ़ा पानी। डीएम स्वाति भदौरिया ने जारी किया अलर्ट। नदी किनारे से लोगों को हटाया
देहरादून (Dehradun)। चमोली ग्लेशियर हादसे के लापता लोगों के रेस्क्यू का काम रोक दिया गया है। ऋषि गंगा नदी में पानी बढ़ने के कारण टनल में राहत काम रोका गया। वहीं, रैणी गांव सहित पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी/ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने की बात कही जा रही है। इससे ऋषि गंगा में पानी में बढ़ गया है। एसडीआरएफ की टीम भी टनल से बाहर आ गई है। अभी तक नदी में ढाई से तीन फिट पानी बढ़ गया है। नदी के 700 मीटर के दायरे में लोगों को हटाया जा रहा है। रेस्क्यू में लगे
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना व आईटीबीपी के जवानों को हटाया गया है, उन्हें सुरक्षित स्थान पर जाने को खा गया है। साथ ही नदी में राहत कार्य में लगी मशीन भी हटाई जा रही है। डीएम स्वााति भदौरिया ने अलर्ट जारी किया है कि नदी किनारे कोई नहीं रहेगा।