Mon. Nov 25th, 2024

विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पहुंची हाईकोर्ट, दून पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने का आरोप

शब्द रथ न्यूज। भाजपा विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला हाईकोर्ट में पहुंच गई है। महिला ने याचिका में कहा है कि देहरादून पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की है। जबकि, विधायक की पत्नी को ओर से की गई शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे को निरस्त करने की गुहार लगाई है।
महिला की याचिका पर न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पीड़िता और विधायक के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का ब्यौरा पेश करने को कहा है। कोर्ट में अगली सुनवाई एक सितंबर यानी कल होगी। गौरतलब है कि पीड़िता और उसके दो संबंधियों के खिलाफ 9 अगस्त को विधायक की पत्नी ने ब्लैकमेलिंग का मुकदमा नेहरू कालोनी थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन पर 5 करोड़ रुपए की मांगने को लेकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने इसी मुकदमे को निरस्त करने व उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। पीड़िता ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने और विधायक को डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *