Tue. Nov 26th, 2024

उत्तराखंड के महाविद्यालयों में खाली 701 पदों पर जल्द होगी भर्ती: डॉ धन सिंह

– एक महीने के भीतर वाई-फाई सुविधा से जुड़ेंगे सभी महाविद्यालय।राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित होगी कम्प्यूटर लैब।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर के 701 खाली पदों पर जल्द भर्ती होगी। महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में शिक्षकों के खाली 455 व पुस्तकालयाध्यक्षों के 25 पदों का अधियाचन जल्द राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा जायेगा। जबकि, समूह ‘ग’ के विभिन्न 221 पदों पर राज्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग भर्ती करेगा।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा में हुई उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उक्त निर्णय लिये गये। डॉ रावत ने अधिकारियों को करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत महाविद्यालयों से प्रोन्नति के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू किये जाने, महाविद्यालयों में प्राचार्य के खाली पांच पदों पर जल्द डीपीसी कराने, सभी महाविद्यालयों में एक महीने के भीतर वाई-फाई सुविधा, कम्प्यूटर लैब व विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित करने के निर्देश दिये।

डॉ रावत ने बताया कि विभाग पिछले चार वर्षों में शिक्षकों के लगभग 750 पदों को राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर चुका हैं। जबकि, शिक्षकों के रिक्त 455 पदों व पुस्तकालयाध्यक्षों के खाली 25 पदों पर एक सप्ताह के भीतर राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया जायेगा। समूह ‘ग’ के विभिन्न 221 पदों को भरने के लिए भी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को अधियाचन भेजने के निर्देश दिये गये हैं।

बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम रावत ने निदेशालय का अलग कैडर स्वीकृत करने के साथ ही एक विधि अधिकारी व चार जूनियर अभियंताओं के पद सृजित करने की मांग रखी। इस पर विभागीय मंत्री ने शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा।

बैठक में प्रभारी सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चैधरी, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ कुमकुम रावत, उप सचिव शिव स्वरूप त्रिपाठी, अनु सचिव ब्योमकेश दुबे सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *