हिंदी बोलचाल ही नहीं व्याकरण की दृष्टि से भी श्रेष्ठ: गैरोला
देहरादून। हिंदी दिवस के पर श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज देहरादून में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता और हिंदी प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। वेबिनार का उदघाटन विद्यालय के प्रधनाचार्य राम लखन गैरोला ने किया।
गैरोला ने अपने उद्धबोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र की आत्मा उसकी मातृ भाषा मे बसती है। हिंदी बोलचाल की ही भाषा नहीं अपितु व्याकरण की दृष्टि से भी विश्व की अनेक भाषाओं में श्रेष्ठ है। हिंदी दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने काव्यपाठ किया। साथ ही कहानी, निबंध, डायरी लेखन, यात्रा संस्मरण, रिपोर्ताज़ आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन कांता जोशी ने किया। जबकि, प्रतियोगिता
निर्णाय क ममता, सावित्री व कैलाश पांडेय रहे। इस अवसर पर राकेश डबराल, धनञ्जय उनियाल, सीमा रावत, अश्वनी चौहान, डॉ निशा, कमलेश गौड़, दीपक थपलियाल, सुशील, डॉ सुनील, मिथिलेश, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
शिक्षक धनंजय उनियाल को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मिली सराहना
शिक्षक कल्याण समिति सुड्थाकला जौनपुर उत्तर-प्रदेश की ओर से हिंदी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें लक्ष्मण विद्यालय के शिक्षक धनंजय उनियाल ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। समिति की ओर से उनकी सराहना की गई और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।