Mon. Nov 25th, 2024

गृहमंत्री अमित शाह ने बॉर्डर पर रहने वाले को दिया अपना नंबर, बोले… जब चाहो कर लेना कॉल

– गृहमंत्री अमित शाह की सादगी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीत लिया है. शाह आम लोगों के साथ मिल रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक व्यक्ति से उसका मोबाइल नंबर लिया और अपना नंबर उसे देते हुए कहा कि जब भी जरूरी हो वो उन्हें फोन कर सकता है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान स्थानीय लोगों के करीब आते दिखे। अमित शाह अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन इस केंद्र शासित प्रदेश की शीतकालीन राजधानी पहुंचे। रविवार शाम को वह आरएसपुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी गए। जम्मू से सटे मकवाल में उन्होंने बीएसएफ के पोस्ट पर जाकर जवानों से बातचीत की और स्थानीय लोगों के साथ समय गुजारा।

गृहमंत्री अमित (Amit Shah) शाह ने मकवाल में स्थानीय नागरिक का फोन नंबर अपने मोबाइल में सेव किया। इतना ही नहीं गृहमंत्री ने उन्हें अपना नंबर भी दिया और कहा कि जब भी उन्हें जरूरी लगे वह फोन कर सकते हैं। अमित शाह ने इन लोगों के साथ चाय पी और लोगों से काफी देर तक खाट पर बैठकर बेहद सहज अंदाज में बातचीत करते रहे।

इससे पहले जम्मू के भगवती नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करने और नागरिकों की हत्याओं पर रोक लगाने का है। किसी को इस केंद्रशासित प्रदेश में शांति और विकास को बाधित नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है और सरकार का उद्देश्य 2022 के अंत तक कुल 51,000 करोड़ रुपये का निवेश लाने का है।

युवाओं को मिलेंगी 5 लाख नौकरियां

गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों की बदौलत स्थानीय युवकों को पांच लाख नौकरियां मिलेंगी। गौरतलब है कि पांच अगस्त 2019 को राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किया गया गया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। शाह की कोशिश स्थानीय लोगों से संवाद पर जोर देना है और लोगों के मन से भय को दूर करना है। अपने इस प्रयास में शाह सफल भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *