होमगार्ड्स को मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा, समूह ग में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण
-होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा दिवस पर होमगार्ड्स निदेशालय परिसर देहरादून में आयोजित की गई रैतिक परेड, व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए मुख्यमंत्री
देहरादून (dehradun)। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) ने होमगार्ड्स को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने होमगार्ड्स को विभाग में समूह ‘ग’ की भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की। वहीं, कारागार में बंदी रक्षक के पद पर अब 25 प्रतिशत होमगार्ड्स रहने के साथ ही होमगार्ड्स की संख्या 6411 से बढ़ाकर 10001 करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में न पहुंच पाने के कारण कमांडेंट जनरल (आईजी) पुष्पक ज्योति (ig pushpak jyoti) ने मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं को पढ़ा।
होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा दिवस पर होमगार्ड्स निदेशालय परिसर देहरादून में रैतिक परेड आयोजित की गई। कृषि मंत्री (agricultural minister) सुबोध उनियाल (subodh uniyal) ने परेड की सलामी ली। अच्छा काम करने वाले व उत्कृष्ट होमगार्ड्स को उनियाल ने सम्मानित किया।