पत्नी के प्रेमी को देख पति ने लगाई फांसी, भीड़ ने प्रेमी को मार डाला
-प्रयागराज में करछना के धरी गांव में रविवार रात (27 jun) संतोष कुमार ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखा तो फांसी लगाकर जान दे दी। लेकिन, खबर फैल गई कि प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने एफआईआर के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रयागराज में (करछना के धरी गांव) रविवार रात संतोष कुमार ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखा तो फांसी लगाकर जान दे दी। लेकिन, खबर फैल गई कि प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी है। भीड़ ने संतोष की पत्नी के प्रेमी राम बाबू भारतीय को हत्यारोपी बताकर दबोच लिया। परिजनों के साथ मिलकर भीड़ ने उसको पीट-पीटकर मार डाला।
सोमवार को दिनभर दोहरे हत्याकांड की चर्चा होती रही। लेकिन, शाम को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या की पुष्टि हुई। मामले में संतोष की पत्नी और राम बाबू के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस अब आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कार्रवाई करेगी। दूसरी ओर, राम बाबू के बेटे ने भी हत्या की तहरीर दी है।
करछना के धरी गांव निवासी संतोष कुमार (37) की पत्नी का पड़ोसी गांव पचदेवरा निवासी राम बाबू भारतीय (50) से नजदीकी रिश्ते थे। राम बाबू की संतोष से भी दोस्ती थी। दोनों साथ में शराब पीते थे। इसी चक्कर में उसका संतोष के घर आना-जाना था। रविवार रात भी राम बाबू संतोष के घर पहुंच गया। संतोष की बिटिया चाचा के घर पर थी। इस दौरान विवाद हुआ और संतोष ने खंभे में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
संतोष की मौत से परिजन सन्न
संतोष की मौत से परिजन सन्न रह गए। उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया। उसकी नाक से खून आ गया था। यह देखकर राम बाबू भाग निकला। संतोष के भाई बृजेश समेत अन्य लोगों को लगा कि संतोष की पत्नी ने साजिश के तहत प्रेमी राम बाबू के साथ मिलकर हत्या कर दी है। रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग भी एकत्र हो गए। रात में ही आरोपी राम बाबू को पकड़ लाए। उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। देर रात पुलिस को घटना की जानकारी मिली। राम बाबू की सांसें चल रही थीं। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा गया। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी।
मृतक की पत्नी को लिया हिरासत में
सोमवार को एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित भी जांच करने पहुंच गए। सबसे पहले संतोष की पत्नी से पूछताछ की तो उसने आत्महत्या की कहानी बयां कर दी। लेकिन, उसकी कहानी पर किसी को विश्वास नहीं हुआ। आखिर में संतोष के भाई बृजेश ने अपनी भाभी और राम बाबू के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने एफआईआर के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया।