Sat. Dec 20th, 2025

उत्तराखंड: नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 50 आईएएस/पीसीएस बदले

-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सहमति के बाद उत्तराखंड में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ है। धामी सरकार ने 50 आईएएस और पीसीएस के तबादले कर दिए। 

उत्तराखंड में धामी सरकार ने अब तक का अपना सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2 जिलाधिकारी, 5 सीडीओ सहित सचिवालय से लेकर निदेशालय तक के 50 आईएएस/पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। रीना जोशी को बागेश्वर और सौरभ गहरवार को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है। कई विभागों के निदेशक भी बदले गए हैं।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे से ग्राम्य विकास हटाया गया है, उन्हें पर्यटन जैसा अहम विभाग देकर महत्व दिया गया। लंबे समय से पयर्टन देख रहे दिलीप जावलकर को वित्त की जिम्मेदारी दी गई। बीवीआरसी पुरूषोत्तम से निदेशक स्तर की जिम्मेदारी हटाकर ग्राम्य विकास दिया गया है। विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास, डीएम देहरादून आर राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी सीईओ और डीएम यूएसनगर युगल किशोर पंत से एमडी तराई बीज विकास निगम का चार्ज हटाया गया। तीनों अधिकारियों के पास बाकी जिम्मेदारियां बनी रहेंगी।

कई विभाग देख रहे रणवीर सिंह चौहान से एमडी सिडकुल और अपर सचिव भाषा हटाया गया। अपर सचिव सोनिका को अन्य जिम्मेदारियों के साथ स्मार्ट सिटी का सीईओ भी बनाया है। जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष को अपर सचिव पेयजल और निदेशक पंचायतीराज की जिम्मेदारी दी गई। उनकी जगह हरिद्वार के सीडीओ सौरभ गहरवार को टिहरी का डीएम बनाया गया है।

अपर सचिव नितिन भदौरिया से आबकारी आयुक्त सहित सभी जिम्मेदारियां वापस लेकर उन्हें पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव स्वाति भदौरिया से एमडी जीएमवीएन का चार्ज वापस लिया गया। जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार को अपर सचिव लोनिवि और वन बनाया गया। उनकी जगह शासन से अपर सचिव रीना जोशी को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। अपर सचिव रोहित मीणा को एमडी सिडकुल वापस लेते हुए वित्त की जिम्मेदारी दी गई।

नितिका खंडेलवाल को बनाया अपर सचिव ग्राम्य विकास 

देहरादून सीडीओ नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया। सीडीओ टिहरी नमामी बंसल को अपर सचिव तकनीकी शिक्षा, डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार, विशाल मिश्रा को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ ही सीडीओ यूएसनगर भी बनाया है। अपूर्वां पांडे को सीडीओ पौड़ी, आंकाक्षा वर्मा को एमडी सिडकुल, अंशुल सिंह को सीडीओ अल्मोड़ा और सीडीओ अल्मोड़ा नवनीत पांडे को निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है।

पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले

उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादलों के साथ ही 22 पीसीएस अफसरों और तीन सचिवालय सेवा के अफसरों के भी तबदाले कर दिए हैं। पीसीएस अफसर ललित मोहन रयाल को निदेशक शहरी विकास से हटाकर अपर सचिव कार्मिक व सतर्कता का जिम्मा दिया गया है। योगेंद्र यादव को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा, देव कृष्ण तिवारी से अपर सचिव पशुपालन, उदय सिंह राज से अपर सचिव ग्राम्य विकास हटाया गया। झरना कमठान को सीडीओ देहरादून बनाया गया। चंद्र सिंह धर्मशक्तू को प्रबंध निदेशक बहु उद्देश्यीय वित्त विकास निगम, प्रशांत कुमार आर्य को अपर सचिव उच्च शिक्षा बनाया।

आशीष भटगाई को अपर सचिव कृषि, प्रकाश चंद्र दुमका को सचिव उत्तराखंड भवन एवं सनिम्र्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, बीएस चलाल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमांऊ, बीएल फिरमाल को निदेशक दुग्ध विकास, संजय कुमार को निदेशक समाज कल्याण, मोहन सिंह बर्निया को सचिव रेरा, बंशीधर तिवारी को एमडी जीएमवीएन का अतिरिक्त प्रभार। रवनीता चीमा से निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का चार्ज वापस लिया गया है। हरवीर सिंह को निदेशक सेवा योजन, दीप्ति सिंह को श्रमायुक्त हल्द्वानी, जीवन सिंह नग्नयाल को अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल, गिरीश चंद्र गुणवंत को अपर निदेशक आईडीडीए, राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त ऋषिकेश। अतर सिंह को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। उनमें अपर सचिव लोनिवि का जिम्मा वापस लिया गया। लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव खनन, ओमकार सिंह को अपर सचिव गोपन एवं पंचायती राज का जिम्मा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *