आईजी गढ़वाल की कार से हुई थी लूट, पत्रावलियां मुख्यालय भेजी, कार्रवाई की उम्मीद
देहरादून (dehradun)। लोकसभा चुनाव के दौरान आईजी गढ़वाल (if garhwal) की कार से लूट का जिन्न फिर निकल आया है। मामले में मांगी गई जानकरियां पुलिस मुख्यालय (police headquarter) भेज दी गई है। अब मामले में कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आईजी गढ़वाल की गाड़ी से हुई लूट के मामले में पुलिस मुख्यालय ने प्रकरण की विस्तृत जांच करते हुए कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन, लंबे समय से मामला जस का तस ही पड़ा है। फाइल पुलिस मुख्यालय से जनपद कार्यालय तक चक्कर काट रही है। ऐसे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं हो पा रही है।
अब डीआईजी अरुण मोहन जोशी (dig Arun Mohan joshi) ने मामले पर संज्ञान लेते हुए फाइल मांगी है। सभी सूचनाएं व जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेज दी गई है। अब पुलिस मुख्यालय जल्द ही मामले में कार्रवाई कर सकता है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से कुछ बिंदुओं पर जांच जानकारी मांगी गई थी। जांच पूरी करने के बाद फाइल पुलिस मुख्यालय भेज दी गई है।