Thu. Dec 18th, 2025

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, ड्राईवर फरार, पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक

-सुद्धोंवाला पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में एक महिला की हुई मौत। ट्रक चालक मौके से भागा, पुलिस की तलाश जारी, पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

देहरादून (dehradun)। सुद्धोंवाला (sudhonwala) में ट्रक ने 65 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी। हादसे (accident) में महिला की मौके पर ही मौत (a woman died) हो गई। हादसा होते की ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस (police) ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक (Trak driver) की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी ने अनुसार सुबह लगभग सवा 10 बजे राधा देवी (Radha Devi) पत्नी रामेश्वर प्रसाद (parmeshwar prasad) निवासी अपने घर साईं विहार कॉलोनी सुद्धोंवाला से फिजियोथेरेपी कराने जा रही थी। सुद्धोंवाला पैट्रोल पंप के पास झाझरा की तरफ से आ रहे बोरिंग वाले ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। राधा देवी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतिका राधा देवी के पति अपने पैतृक गांव टिहरी गढ़वाल गए हुए हैं। मौके पर मृतका के परिचित आ गए थे, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ट्रक कब्जे में लिया गया और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *