देहरादून के प्रसिद्ध विश्वविद्यायल में आयकर विभाग ने मारा छापा
-आयकर विभाग की केंद्रीय टीम ने मेरा छापा। अभी भी चल रही है छापेमारी की कार्रवाई
देहरादून (Dehradun)। देहरादून के बिधोली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (petroleum university) में इनकम टैक्स (income tax) की रेड (Red) पड़ी है। आयकर विभाग की छापेमारी से संस्थान में खलबली मची हुई है। फिलवक्त छापे की कार्रवाई जारी है।
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एन्ड एनर्जी स्टडीज (पेट्रोलियम विश्व विद्यालय) में मंगलवार को केंद्र की टीम (central team) ने छापा मारा। इसलिए स्थानीय स्तर पर शासन प्रशासन व पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई। अचानक हुई कार्रवाई से विश्व विद्यालय में हड़कंप मच गया। केंद्रीय टीम की जांच अभी जारी है।
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एन्ड एनर्जी स्टडीज देश में ऊर्जा और तेल क्षेत्र की शिक्षा के लिये प्रसिद्ध है। वर्ष 2003 में विश्व विद्यालय की स्थापना हुई थी। वर्तमान में विश्वविद्यालय में लगभग 40,000 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं।
