सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए कोविड-19 रिपोर्ट लाना जरूरी, 20 दिसंबर से होगी भर्ती
-उत्तराखंड के कोटद्वार में 20 दिसंबर से शुरू होगी सेना की भर्ती। लैंसडौन सेना कार्यालय ने भर्ती कार्यक्रम जारी किया है।
देहरादून (dehradun)। भारतीय सेना (indian army) में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। आगामी 20 दिसंबर (20 desember) से सेना के लिए भर्ती शुरू हो रही है। उत्तराखंड के कोटद्वार में भी 20 दिसंबर से सेना की भर्ती होगी।
लैंसडौन सेना भर्ती कार्यालय ने भर्ती का कार्यक्रम (schedule) जारी किया है। इसके तहत 20 दिसंबर से दो जनवरी तक भर्ती के विभिन्न चरण होंगे। भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (identity card) ईमेल से भेज दिए गए हैं। सेना की भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 की रिपोर्ट (covid-19 report) लानी आवश्यक है। रिपोर्ट न लाने वाले युवाओं को भर्ती रैली में शामिल नहीं किया जाएगा।
इस तरह क्षेत्रवार होगी युवाओं की भर्ती
-20 दिसंबर को उत्तरकाशी जिले की पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डूंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी और बड़कोट तहसील के युवा लेंगे हिस्सा
-21 दिसंबर को उत्तरकाशी के बड़कोट व रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ, जखोली और बसुकेदार तहसील के युवाओं की भर्ती
-22 दिसंबर को रुद्रयाग जिले की रुद्रप्रयाग तहसील व टिहरी गढ़वाल की प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जाखणीधार, और नरेंद्रनगर तहसील की भर्ती
-24 दिसंबर को टिहरी गढ़वाल के कंडीसौण, गाजा और कीर्तिनगर और चमोली से थराली, गैरसैंण, आदिबद्री तहसील के युवा
-25 दिसंबर को चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवाल, नारायणबगढ़, नगासू, नंद्रप्रयाग और घाट विकासखंड
-26 दिसंबर को चमोली की पोखरी तहसील के साथ पौड़ी जिले की जाखणीखाल, बीरोंखाल और पौड़ी
-27 दिसंबर को लैंसडौन, सतपुली और श्रीनगर
-28 को थैलीसैंण, धूमाकोट व चौबट्टाखाल
-29 को कोटद्वार, यमकेश्वर और चाकीसैंण तहसील
-30 दिसंबर को रुड़की, हरिद्वार और भगवानपुर
-31 दिसंबर को लक्सर व देहरादून जिले की देहरादून तहसील
-01 जनवरी को चकराता, विकासनगर, त्यूणी
-02 जनवरी को ऋषिकेश, डोईवाला और कालसी