उत्तराखंड के लाल सूबेदार स्वतंत्र सिंह कश्मीर में हुए शहीद
-पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से हुई गोलीबारी में भारतीय जवान (Indian soldier) हुआ शहीद, शहीद जवान स्वतंत्र सिंह (swatantra Singh) उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के निवासी। 16 गढ़वाल राइफल में सूबेदार के पद पर थे तैनात
देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड का एक और जवान भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन के दौरान उत्तराखंड का लाल सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद (martyr) हो गए। शहीद जवान पौड़ी जिले के ओड़ियारी गांव के निवासी हैं। वे 16 गढ़वाल राइफल में सूबेदार थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) ने शहीद जवान स्वतंत्र सिंह को श्रद्धांजलि (tribute) दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देने वाले सैन्य धाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन। एक ओर जहां हमें शहीद की शहादत पर गर्व है। वहीं, उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ है।