Fri. Nov 22nd, 2024

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को लिखे 100 पत्र, केन्द्रीय विद्यालय व पब्लिक स्कूल भी मनाएं उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस

-उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती को राज्य के सरकारी विद्यालयों में उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। केंद्रीय व पब्लिक स्कूलों में नहीं होता आयोजन

देहरादून (dehradun)। इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच (indra mani Badoni smriti manch) के सदस्यों की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्री (central education minister) डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh pokhriyal nishank) को 100 पत्र भेजे गए हैं। मंच की ओर से मांग की गई है कि केन्द्रीय विद्यालयों (central schools) व पब्लिक स्कूलों (public schools) में इंद्रमणि बडोनी की जयंती (birthday/Jayanthi) को उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस (uttrakhand folk cultural day) मनाने के निर्देश जारी किए जाएं। मांग पूरी न होने पर मंच के संस्थापक रमेश उनियाल (Ramesh uniyal) ने दिल्ली में धरना देने की बात कही है।
उनियाल बताया कि उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती को 24 दिसंबर को राज्य के सरकारी विद्यालयों में उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस मनाया जाता है। उस दिन लोक संस्कृति से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लेकिन, उत्तराखंड के केंद्रीय विद्यालय व पब्लिक स्कूल लोक संस्कृति दिवस आयोजित नहीं करते। यह दुखद है। राज्य की संस्कृति के विकास के लिए सभी विद्यालयों में बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।

निशंक से मिले संस्कृति कर्मी

उनियाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व संस्कृति कर्मी, मंच की सदस्य अभिनेत्री सुमन गौड़ के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मिले थे। उन्हें अवगत कराया गया कि उत्तराखंड में केंद्रीय विद्यालय व पब्लिक स्कूल्स में लोक संस्कृति दिवस नहीं मानते। साथ ही अनुरोध किया गया कि उत्तराखंड की संस्कृति के विकास के लिए केन्द्रीय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी विद्यालयों में उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस मनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये जाएं।

मांग को लेकर दिल्ली में होगा धरना

रमेश उनियाल ने बताया कि मांग पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक का ध्यानाकर्षण करने लिए 100 पत्र भेजे रहे हैं। यदि फिर भी उनकी ओर से केंद्रीय विद्यालयों व पब्लिक स्कूलों को निर्देश जारी नहीं किये जाते तो मंच के सदस्य कोविड समाप्ति के बाद दिल्ली धरना देंगे।

प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कर अनुरोध, 24 दिसम्बर घोषित हो अखिल भारतीय लोक संस्कृति दिवस

इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र भेजा गया है। मंच ने अनुरोध किया है इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर 24 दिसम्बर को अखिल भारतीय लोक संस्कृति दिवस घोषित किया जाय। इस दिन सभी राज्य अपनी-अपनी लोक संस्कृतियों के कार्यक्रम बच्चों से आयोजित करवाएं ताकि भारतवर्ष की आंचलिक संस्कृतियां वैश्वीकरण के दौर में लुप्त होने से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *