लोक कलाकारों का नहीं हो पाया ऑडीशन, सूचना विभाग ने छह महीने बढ़ा दिया पंजीकरण
-सितम्बर 2017 में 3 वर्षों के लिए सांस्कृतिक दलों का किया गया था पंजीकरण। पंजीकरण का समय, सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण का अगले 3 साल के लिए होना है नवीनीकरण
देहरादून। सूचना विभाग में पंजीकृत लोक कलाकारों का पंजीकरण छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए कलाकारों का ऑडीशन होना था। लेकिन, कोरोना महामारी के निदेशालय ऑडीशन नहीं करवा पाए। इसलिए फिलहाल उनके पंजीकरण को जारी रखा गया है।
गौरतलब है कि सूचना विभाग में गीत नाट्य योजना के तहत सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण किया जाता है। सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का गीत, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार प्रसार करते है।
सितम्बर 2017 में 3 वर्षों के लिए सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण किया गया था। उनके पंजीकरण का समय पूरा हो गया है। सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण का अगले 3 साल के लिए नवीनीकरण किया जाना है। इसके लिए वर्तमान में कलाकारों का ऑडीशन लिया जाना था। लेकिन, वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण आॅडिशन नहीं कराया जा रहा है। सूचना निदेशालय की ओर से पंजीकरण छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।